पुलिस दर्ज नहीं कर रही मुकदमेः जून में हुई थी बंद घर में चोरी, पुलिस ने अब दर्ज किया मुकदमा
हल्द्वानी। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका खुलासा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों में हो रहा है। ऐसा ही कारनामा पुलिस ने चोरी के मामले में किया है। एक जून को चोरों ने एक बंद मकान में धावा बोलकर वहां से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने दो जून को पुलिस को तहरीर सौंपी। अब जाकर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में राजारानी विहार में किराए के मकान में रहने वाले मूल रूप से सिंगपुर, कासगंज निवासी देवेश कुमार ने कहा है कि वह बीती 27 मई को अपनी मां का ईलाज कराने के लिए दिल्ली चला गया। इस बीच चोरों ने बंद घर में धावा बोल दिया। इसका पता एक जून को तब लगा जब मकान मालिक घर पहुंचा।
जब उसने वापस आकर देखा तो घर के ताले, दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। चोर घर से लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े हैं। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को दो जून को तहरीर सौंपी है। लेकिन पुलिस ने यह मुकदमा 12 अगस्त को दर्ज किया है।