अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम

श्र‌मिकों के मोबाइल फोन उड़ाने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा, मकान स्वामी पर भी गाज

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पुलिस ने कमरे में घुसकर मोबाइल फोनों उड़ाने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया चोर बिना सत्यापन के किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार गत दिवस वादी महात्तम साह, निवासी चम्पारण बिहार हाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि बीती 8 अगस्त की रात में अज्ञात चोर ने उसका और उसके साथी कृष्ण कुमार का  मोबाइल चोरी कर लिया। कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 380 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की।पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी की और चोर का पता लगा लिया।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से खरीद कर मैदान ला रहे थे चरस, पुलिस ने दबोचे दो तस्कर

इस चोरी के आरोप में कल बहादुर पुत्र शेर बहादुर को शनि मंदिर गोपालधारा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया, जो ग्राम बमकांडा खत्याड़, चौकी श्रीकोट, थाना जिप्रका, अंचल कर्णाली, नेपाल निवासी है। उसके कब्जे से चोरी के दोनों मोबाईल बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि इस नेपाली चोर को मकान मालिक ने बिना सत्यापन के ही किरायेदार के रुप में रखा था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस एक्ट के तहत 05 हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, हेड कांस्टेबल आनंद नबियाल व कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24