उत्तराखण्डक्राइमलालकुआं

किशोरी से दुराचार के बाद दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शर्मनाक घटना सामने आई है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में किशोरी को बहलाकर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने जानकारी दी कि हल्दूचौड़ की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि कुछ समय पहले बिंदुखत्ता के संजयनगर निवासी 23 वर्षीय युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के बाद, बेटी को बरामद कर लिया गया, लेकिन डर के कारण किशोरी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत नहीं की।

यह भी पढ़ें -  गर्मी ने टाला मानसून का विदाई समारोह, चार दिन भारी बारिश के आसार

कुछ समय बाद, आरोपी युवक ने किशोरी को लगातार परेशान करना शुरू कर दिया और उसे उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर किशोरी ने अंततः अपने परिवार को सारी घटना बताई। इसके बाद महिला ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बदला प्लान, सड़क चौड़ीकरण में आई नरमी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया। इस मामले में कोतवाली लालकुआं में पास्को एक्ट, बीएनएस और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गौला नदी किनारे बिंदुखत्ता से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः ट्रक पलटने से स्कूटी सवार की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group