उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पार्षद पुत्र और साथियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने पार्षद पुत्र व उसके साथियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सीतापुर गौलापार निवासी सुरेश थुवाल ने कहा है कि वह बीते दिवस अपने भतीजे मोहित के साथ कार संख्या यूके04 एक्स 3334 में सवार होकर हल्द्वानी से घर की तरफ जा रहा था कि तभी रोडवेज चौराहा के पास कार सवार पार्षद लईक कुरैशी के पुत्र समद ने अपने दो साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस पर उसके भतीजे ने किसी तरह पुलिस थाना पहुंच पुलिस को मामले से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों के लिए नैनीताल पुलिस का सख्त सुरक्षा इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच पुलिस को आते ‌देख समद अपनी कार लेकर फरार हो गया। जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीड़ित का कहना है कि इस बीच उसकी कार में रखी दो लाख रूपये की नगदी गायब हो गई। उसने समद पर उक्त रकम लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने परखी स्कूल की व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24