उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़

दर्दनाक हादसाः टिपर खाई में गिरा, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पिथौरागढ़-चंपावत मार्ग पर घाट क्षेत्र के पास सामने आया है, जहां एक टिपर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

घटना की सूचना देर रात पुलिस लाइन पिथौरागढ़ के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आनंद सिंह मेहता के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -   'फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड रन' का मुख्यमंत्री धामी ने किया फ्लैग ऑफ 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन खनन सामग्री लेकर जा रहा था। घाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर वह गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों और जिला पुलिस की मदद से एक घायल को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कठिन भू-भौगोलिक परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतक के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान रवि कुमार (28 वर्ष) पुत्र प्रकाश राम, निवासी धमोड ऐचोली, पिथौरागढ़ के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें -  खाद्य गोदाम में फिर मिली खामियांः एसएमओ, एआरओ पर गाज गिरनी तय

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group