इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

पागल जिमखाना: समाज में एकता और आनंद दिया संदेश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में रविवार को आयोजित लेक सिटी वेलफ़ेयर के पागल जिमखाना कार्यक्रम ने स्थानीय दर्शकों को एक नई अनुभव की सौगात दी। डीएसए मैदान में आयोजित इस मनोरंजनात्मक कार्यक्रम में कई वर्षों बाद लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और इसे खास तौर पर सराहा गया।

यह आयोजन सेन्च्यूरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआ और नैनीताल बैंक की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में कोशल जगाती को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। विजेताओं को डॉ. मोहन विष्ट (विधायक, लालकुआ), सरिता आर्य (विधायक, नैनीताल), नरेश चंद्र (महाप्रबंधक, सेन्च्यूरी मिल), और मोहित आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी में, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

विधायक मोहन विष्ट ने इस आयोजन को एक अच्छी पहल बताया और कहा कि वे हर साल इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए लेक सिटी क्लब को हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हैं। विधायक सरिता आर्य ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को बताया, जिन्होंने समुदाय में सौहार्द की भावना को बढ़ावा दिया और लोगों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर दिया। नरेश चंद्र ने यह घोषणा की कि सेन्च्यूरी मिल हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की सूची में चम्मच रेस में गीता फर्त्याल, सूई-धागा रेस में माला कनवाल, बोरा रेस में लावण्या, बुनाई प्रतियोगिता में लीला बुढलाकोटी, पति-पत्नी रेस में कमलेश ढोडियाल, मटका रेस में भावना रावत, थ्री लेग रेस में शैलेश विष्ट, बुजुर्ग रेस में दया चनियाल और स्लो स्कूटी रेस में दीपा नैनवाल जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नदी में गिरने से दो नेपाली मजदूरों की मौत, एक लापता

कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, हेमन्त विष्ट, नवीन पांडे, ललित तिवाड़ी और मिनाल विष्ट ने किया। कार्यक्रम में डी एस ए अनिल गडिया, कमलेश ढोडियाल, हरीश जोशी, शैलेंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र शर्मा, मिथिलेश पांडे, पंकज बर्गली, विक्रम रावत, खजान डंगवाल, विक्रम साह, भगवंत रावत, शैलेश विष्ट, युवराज क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोडियाल, दीपा पांडे, अमिता साह, रानी साह, रमा भट्ट, दीपिका विनवाल, प्रेमा अधिकारी, हेमा भट्ट, जीवन्ती भट्ट, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, विनिता पांडे, पल्लवी गहतोडी, गीता साह, आभा साह, ज्योति वर्मा, मीनू बुढलाकोटी, जया वर्मा, रेखा जोशी, नीलम गुप्ता, सरिता त्रिपाठी, रेखा पंत, रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे, मधुमिता, कंचन जोशी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  भीमतालः तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group