उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मूसलधार बारिश से तबाही के आसार, उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे हाईवे और आंतरिक सड़कें बार-बार बाधित हो रही हैं। ग्रामीण इलाकों में हालात सबसे अधिक खराब हैं, जहां आवाजाही और राहत कार्य दोनों प्रभावित हुए हैं।

नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों के लिए *ऑरेंज अलर्ट* जारी किया गया है। इन जिलों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और सड़कों के बंद होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वहीं, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है, जहां कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। हरिद्वार जिले के भी कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है।

यह भी पढ़ें -  सामूहिक दुराचार के बाद नाबालिग को छत से फेंका, गंभीर

प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम विभाग व प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः 40 बच्चों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे मासूम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group