उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ऑपरेशन रोमियो- पुलिस ने 101 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, नशा और बिना कारण बाइक से होहल्ला करने वालों के खिलाफ SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है। “ऑपरेशन रोमियो” के तहत 5 नवंबर 2024 की रात रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और 101 लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, सड़क पर घूमने और मोटरसाइकिल से होहल्ला करने का आरोप था।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां सरकारी कार्यालयों में औचक छापेमारी, कई मिले गायब

पुलिस टीमों ने रामनगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे MP फील्ड, रोडवेज, लखनपुर, पानी की टंकी खत्याड़ी, ऊंट पड़ाव खत्याड़ी, भवानीजंज, कोटद्वार रोड, निगम, रिलायंस पेट्रोल पंप, शिवलालपुर चुंगी, बालाजी मंदिर के सामने, पार्क ट्रांसपोर्ट नगर, कोसी बैराज और लखनपुर सब्जी मंडी के आसपास सक्रिय हुड़दंगियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 25,500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।  

गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण किया गया और उन्हें पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया गया। इसके साथ ही, उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी गई और काउंसलिंग के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।  

यह भी पढ़ें -  भाजपा की बैठक में महापर्व संघटन चुनाव को लेकर चर्चा

इस अभियान में तीन टीमों ने मिलकर कार्यवाही की:  

प्रथम टीम: थानाध्यक्ष बनभुलपुरा नीरज भाकुनी और अन्य कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।  

द्वितीय टीम: क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र भंडारी और एसएचओ अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।  

यह भी पढ़ें -  गन्ने से लदे ट्रक में एकाएक धधक गई आग, मचा हड़कंप

तृतीय टीम: मेडिकल और देखरेख टीम ने गिरफ्तार व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण किया।  

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group