उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

केदारनाथ हेली सेवा के लिए जून के लिए टिकट बुक करने का ऑनलाइन तरीका होगा उपलब्ध, जानें स्थिति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो चुकी है और यात्रियों का धामों तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी बीच केदारनाथ हेली सेवा के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। जून माह के लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 7 मई से शुरू होगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी ने जारी की है।

यात्रियों को केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। ऑनलाइन बुकिंग 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बुकिंग से पहले वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। इस बार 1 से 30 जून तक के लिए बुकिंग खोली जा रही है, जबकि इससे पहले 31 मई तक के लिए बुकिंग खोली गई थी, जो कि पांच मिनट में ही पूरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठग का हाई-टेक जाल: फर्जी ट्रस्ट और ऐप से उड़ाए 44 लाख, गिरफ्तार

बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही की जाएगी।

बुकिंग के लिए किसी अन्य पोर्टल या एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें -  नींद में डूबे थे घरवाले, चोर ले उड़े 14 लाख के जेवर और नकदी

किसी भी मोबाइल नंबर पर संपर्क न करें।

भुगतान केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही किया जाएगा।

क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें।

अगर आपको ठगी का शक हो, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें।

आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें -  बंद मकान से नवविवाहिता का सड़ा-गला शव बरामद, पति फरार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group