उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

इस इलाके में बारिश से उफनाए नाले में कार बहने से एक की मौत, सात घायल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। देर रात उफनाए बरसाती नाले में एक टाटा सूमो बह गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवारों को नदी से बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा। इस हादसे में एक की मौत और सात लोगों के घायल होने की खबर है।

मंगलवार की देर रात मूसलाधार बारिश हुई और कॉर्बेट के जंगल से आए पानी से ढिकुली ​स्थित बरसाती नाला उफान पर आ गया। नाले में दिल्ली की ओर से आ रही टाटा सूमो संख्या यूके-01टीए-3155 बह गई। रात करीब दो से ढाई बजे के आसपास योगेश छिमवाल के परिवार ने आसपास के लोगों के साथ टाटा सूमो में सवार लाेगों को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान दो लोग कार के साथ आगे बह गए, बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कार से दोनों को निकाला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:  कुख्यात गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मीगिरफ्तार

सभी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक प्रकाश चंद्र फुलारा नाम के युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। युवक की कालाढूंगी से आगे निकलकर रास्ते में मौत हो गई। युवक का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम चल रहा है। हादसे में टाटा सूमो चालक गौरीदत्त, नितिन फुलारा (घायल), शंकर दत्त, ध्रुव शर्मा, ललित फुलारा, हिमांशु फुलारा, भगवती देवी सवार थे। सभी के सभी लोग दिल्ली के निवासी घायल हुए है। सभी दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24