उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

महिला के गले से चेन खींचने के मामले में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

‌पुलिस के मुताबिक छत्तरपुर क्षेत्र दुर्गा एम्पायर निवासी अंकित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त शाम को वह पत्नी के साथ नैनीताल रोड पर खड़ा। तभी बाईक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में टीम गठित की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध बाईक सवार को रोकने के प्रयास किया तो बाईक सवार भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार की नई योजना, छात्रों को मिलेगी निशुल्क नोटबुक्स

पुलिस ने पीछा करते हुए बाईक सवार को घेर लिया। बाईक से एक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने एक दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चेन बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहिल खांन निवासी ठंडा नाला गूलरभोज गदरपुर बताया।  जबकि फरार साथी का नाम इब्राहिम पुत्र मोहम्मद खुशी निवासी ठंडा नाला गूलरभोज गदरपुर बताया। कोतवाल ने बताया कि फरार चेन स्नैचिंग की तलाश की जा रही है। टीम में चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी महेश कांडपाल, अमित जोशी, विकास रावत,हयात चंद्र, सतीश पंत शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की सख्त चेतावनी: कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24