उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते दिनों डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार जिले के लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में हुए इस विवाद में एक युवक की जान चली गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है।

पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ में बीते दिनों एक शादी में डीजे पर डांस को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ था। महेंद्र नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के दौरान उनके घर में घुसकर 20 से अधिक युवकों ने मारपीट की और गाली-गलौच की। आरोपियों में अनित, देशराज, राजन, कैप्टन, धर्मेन्द्र, रमेश चन्द, दिलीप, अजय, मनोज, रवि, लोकेश, कुलदीप, कुलवीर, राजन, नितीन, सचिन, बादल, पोपीन, विकास, रोहन, रोबिन और गुड्डू का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आठ साल की मासूम से दुराचार, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

 मारपीट के दौरान महेंद्र की परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हो गए, जिनमें उनकी पौत्री निशा, पुत्रवधू अंजना, पुत्र प्रमोद, बालेन्द्र और पौत्र आर्यन शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को देहरादून के सीएमआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चुनावी रंजिश में मारी थी युवक को गोली, शातिर बाली गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब गैर इरादा हत्या की धारा भी जोड़ दी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी पॉपीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक स्थिति पर जताई चिंता

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group