उत्तराखण्डहल्द्वानी
यहां कम नहीं हो रही चोरियां, अब घर में घुसकर पानी की मोटर ले उड़े चोर

हल्द्वानी। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पानी की मोटर चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड नंबर 30, नूरी मस्जिद इन्द्रानगर निवासी मो. इमरान पुत्र जलालुद्दीन ने कहा है कि वह मंगलवार की सुबह फजर की नमाज पढ़ने गया था। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो देखा कि पानी की मोटर गायब है। उसने मोटर के संबंध में परिवारजनों के अलावा आस-पास पता लगाया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What’s your Reaction?
                +1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	


 
						





