उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

टैम्पो ट्रैवलर हादसे में नौ लोगों की मौत, कईयों की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुए टैम्पो ट्रैवलर हादसे में दुःखद अपडेट आई है। इस हादसे में अब तक नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 12 को रेस्क्यू किया गया। साथ ही कई लोगों को हालत गंभीर है। वहीं कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंचा। चार घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। 

सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के खबर पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएप की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली तीन और फैकल्टी

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24