उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

घर खाली करनेेे का दबाव बना रहा पड़ोसी, पिस्टल से दे रहा धमकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने युवक से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शीशमहल निवासी शमरोज खान पुत्र फिरोज खान का कहना है कि उसके घर के पास रहने वाला गोपाल दत्त तिवारी पुत्र दयानन्द तिवारी आए दिन गाली गलौज करता रहता है। पीड़ित का कहना है कि गोपाल अपराधिक प्रवृ‌त्ति का है और अपने पास हथियार रखता है। आरोप है कि वह उसे रिवाल्वर दिखाकर धमकाता रहता है और परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता है।

यह भी पढ़ें -  आईजी की कड़ी चेतावनी: महिला अपराधों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

पीड़ित का कहना है कि जब वह 29 अप्रैल को बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान में गया था तो पीछे से गोपाल भी वहां आ धमका और यह कहकर धमकाने लगा कि वह अपना घर छोड़कर कहीं और चला जाए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पी‌ड़ित ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में आरोपी से जानमाल का खतरा बताया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शहरी विकास की नई दिशा, 2200 करोड़ की परियोजना में प्रगति तेज़ 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24