लोगों को बेवजह परेशान न करे नैनीताल जिला विकास प्राधिकरणः अग्रवाल
देहरादून/नैनीताल। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
मंत्री ने नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग द्वारा दो प्रकार के नक्शों की स्वीकृति प्रदान की जाती है जिसमें आवासीय भवनों हेतु 15 दिन तथा व्यावसायिक भवनों के नक्शों को 01 माह के अन्दर स्वीकृति प्रदान की जाती है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नक्शों पर एक ही बार में आपत्तियां लगाई जाएं तथा उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि मानचित्र की स्वीकृति हेतु विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त करने में लगने वाली समयावधि हेतु संबंधित विभागों से चर्चा की जायेगी ताकि ससमय एनओसी प्राप्त करने में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंत्री ने कहा कि नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आधारभूत संरचना के माध्यम से स्थानीय जनता के लिए लगभग 17 करोड़ रूपये के विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर के अन्तर्गत 22 पार्कों के जीर्णाेद्धार का कार्य किया जा रहा है जिसमें से पहले फेज में 08 पार्कों के जीर्णाेद्धार हेतु डीपीआर प्रस्तावित है।
आवास मंत्री ने कहा कि नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत जनता की सुविधा हेतु के लगभग 12 पार्किंग स्थल बनाये रहे हैं जिसमें से कुछ पार्किंग स्थलों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि शेष पार्किंग स्थलों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में ठण्डी सड़क के समीप लगभग 4 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से पार्किंग का निर्माण कार्य, गरमपानी के समीप लगभग 02 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से लगभग 70 वाहनों की क्षमता के पार्किंग स्थल के साथ एक रेस्टोरेन्ट का निर्माण कार्य, सिंधी चौक के समीप लगभग 22 लाख रूपये की लागत से लगभग 26 वाहनों की क्षमता के पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य, कलेक्ट्रेट, नैनीताल के समीप लगभग 12 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से लगभग 192 वाहनों की क्षमता के पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य तथा सातताल के समीप लगभग 02 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 70 वाहनों की क्षमता वाले पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्य गतिमान हैं।
मंत्री ने कहा कि नैनीताल में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण नये पार्किंग स्थलों के निर्माण पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के अंतर्गत आवासीय प्रोजेक्ट के कार्य भी किये जाएं इसके लिए भूमि की उपलब्धता पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत नियोजित विकास हो एवं सभी लोग नक्शे पास कराएं। मंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरणों का मकसद यही है कि संबंधित क्षेत्र में नियोजित विकास हो सके ताकि जनता को दीर्घकालिक समयावधि तक परेशानी का सामना न करना पड़े।
शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाए जिससे जनता को समय पर सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सचिव, एनडीडीए, विजय नाथ शुक्ल, मुख्य वित्त अधिकारी, एनडीडीए, ऋचांशु शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।