उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

नैनीतालः नशे में टैक्सी चलाने पर चालक गिरफ्तार, 116 चालकों पर कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर यह अभियान नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बुलट चलाता मिला नाबालिक, पिता के खिलाफ एफआईआर

मल्लीताल पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक टैक्सी को शराब के नशे में चलाते हुए पाया गया। आरोपी देवेंद्र सिंह मेहरा, जो कि मल्लीताल क्षेत्र का निवासी है, अल्टो टैक्सी (UK04TA 6879) चला रहा था। उसे धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और वाहन को सीज कर दिया गया।

इसके अलावा, 27 फरवरी 2025 को पुलिस ने 116 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और 14 वाहनों को सीज किया। साथ ही, 2 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 45,000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को किया पदोन्नत

नैनीताल पुलिस का यह अभियान नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस में 27 दरोगाओं को पदोन्नति की सौगात, बने कोतवाल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group