उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ स्वीकृत होने पर सांसद भट्ट ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन हेतु 1480 करोड रुपए स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आभार जताया है। 

सांसद श्री भट्ट ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रही केंद्र सरकार ने राज्य में आपदा प्रबंधन एवं आपदा राहत में बचाव कार्यों के लिए 1480 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। 

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ ने किया खुलासा: फर्जीवाड़े में भाजपा नेता की गिरफ्तारी, निष्कासन

श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने विश्व बैंक सहायतित 5 वर्षीय परियोजना उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेरेडनेस और रेजिलियंट के तहत यह बजट स्वीकृत किया है। जिससे आपदा प्रबंधन के काम सेतुओं और सड़क सुरक्षात्मक उपाय आपदा आश्रय ग्रह के निर्माण तथा अग्निशमन केंद्रों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण सहित वनअग्नि नियंत्रण संबंधित कार्य किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें -  गड्ढों पर एक्शन: हल्द्वानी की टूटी सड़कों पर चला प्रशासन का हथौड़ा

श्री भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा लोकसभा सदन में भी उत्तराखंड में हर साल लगने वाली वनअग्नि से निपटने के लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराने की मांग उठाई थी। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से वनअग्नि से नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी का एक्शन मोड: पहचान छुपाकर ठगी करने वालों पर टूटा कहर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group