उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

मोटाहल्दू- यहां रेलवे पटरी पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती मोटाहल्दू से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां बीती रात टहलने निकले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेलवे पटरी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, और संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत रेलगाड़ी की चपेट में आकर हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया निवासी बिशन राम आगरी उर्फ बब्लू (53) पुत्र मोहन राम आगरी मंगलवार देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 

यह भी पढ़ें -  मानसून सत्र की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री धामी का भराड़ीसैण में भव्य स्वागत

मोती नगर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने रेल पटरी पर शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी। मौके पर पहुंची लालकुआं पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसबी के एएसआई के पुत्र ने की खुदकुशी, सनसनी

बताया जा रहा है कि मृतक कोल्ड ड्रिंक का वाहन चलाता था और उसकी छह बेटियां हैं, जिनमें से एक का विवाह हो चुका है। यह घटना देर रात की प्रतीत होती है, और संभव है कि वह रात को आवागमन करने वाली किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है। 

यह भी पढ़ें -  नमक में मिलावट का मामला गरमाया, 19 दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group