उत्तराखंड विधान सभा का मानसून सत्र, इतने घंटे तक चली कार्रवाई, हुआ स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया। तीन दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 21 घंटे 58 मिनट तक चली।
सत्र के दौरान विधान सभा को 626 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार :-
10 अल्पसूचित प्रश्न में 03 उत्तरित,
182 तारांकित प्रश्न में 28 उत्तरित,
392 आताराकिंत प्रश्न में 66 उत्तरित,
सूचनायें :-
1.नियम – 300 की प्राप्त सूचनाऐं -42 ,स्वीकृत – 7, ध्यानाकर्षण – 23
२.नियम – 53 की प्राप्त सूचनाएँ- 30- स्वीकृत 2 ध्यानाकर्षण – 17
३.नियम – 58 की प्राप्त सूचनाएँ-12 स्वीकृत – 10
५.नियम – 310 की प्राप्त सूचनाऐं – 03 परिवर्तित 03 (58 में)
याचिका – 5 स्वीकृत
अध्यादेश :-
1.उत्तराखण्ड माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2023
- उत्तराखण्ड (संयुक्त प्रान्तीय रक्षक दल अधिनियम 1984) (संशोधन) अध्यादेश, 2023
- उत्तराखण्ड निदेश और आधारिक संरचना (विकास और विनियमन) अध्यादेश, 2023
उत्तराखण्ड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान (संशोधन) अध्यादेश, 2023
विधेयक :- - उत्तराखण्ड विनियोग अधिनियम (निरसन) विधेयक, 2023
2 उत्तराखण्ड सड़क संरचना सुरक्षा (संशोधन) विधेयक, 2023
3:वीर माधो सिंह भण्डारी, उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023
4 उत्तराखण्ड (संयुक्त प्रान्तीय रक्षक दल अधिनियम, 1948) (संशोधन) विधेयक, 2023 - उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारियों तथा उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक, 2023
- उत्तराखण्ड विनियोग (2023-24 का अनुपूरक ) विधेयक, 2023
7 उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023
8 उत्तराखण्ड निरसन विधेयक, 2023 - उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना (विकास और विनियमन) विधेयक, 2023
- उत्तराखण्ड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023
11.राज्य विश्वविद्यालय विधेयक उत्तराखण्ड, 2023 - उत्तराखण्ड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान (संशोधन) विधेयक, 20:236
13 उत्तराखण्ड निजी विश्वविद्यालय विधेयक, 2023
14 उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि, अधिनियम, 1974) (संशोधन) विधेयक, 2023