मानसून खत्म, सड़कें चमकेंगी: मुख्यमंत्री की सख्त समीक्षा और अभियान शुरू

उत्तराखंड में सड़कें गड्ढों से मुक्त कराने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभागों को सभी सड़कों को तय समयसीमा के भीतर गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए 31 अक्टूबर को डेडलाइन निर्धारित की गई है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि मानसून समाप्त होने के बाद अब निर्माण और मरम्मत कार्यों में तेजी लानी होगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क मरम्मत कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के साथ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है जहां बार-बार सड़क की खराब हालत की शिकायतें आती रहती हैं। मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करने की बात भी स्पष्ट की।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिए और कहा कि 31 अक्टूबर तक सभी सड़कों पर पैचवर्क का काम पूरी तरह से पूरा होना चाहिए।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।
