उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

विधायक के निर्देशः जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करें अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लॉक के क्वेदल में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर विधायक से सहायता की मांग की। विधायक कैड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट में बढ़ेगा रोमांचः लाइट एंड साउंड शो के साथ हो सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

विधायक ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को मोटर मार्ग निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के आदेश दिए।

साथ ही, विधायक कैड़ा ने गजार, कसियालेख, सुन्दरखाल और धानाचुली गांवों का दौरा कर कल हुई भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से किसानों को आड़ू, पुलम, खुमानी, नाशपाती, मटर और गेहूं जैसी फसलों में भारी नुकसान हुआ है। फलदार पेड़ों के बौर भी खत्म हो गए हैं। विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर रद्द, नई तिथि घोषित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group