मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा
हल्द्वानी। दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में राजपुरा निवासी अजीत पुत्र इन्द्रेश ने कहा है कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर जा रहा था कि तभी सुमित पुत्र हरकेश ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों रोहित राधेलाल, अमित हरकेश, सुमित, राधेलाल, अमित राधेलाल, सत्तू उर्फ सतेन्द्र पुत्र सुनील, सुरजीत उर्फ पुन्नु राधेलाल को भी बुला लिया और मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह देर रात उपचार कराने बेस अस्पताल पहुंचा तो आरोपी वहां भी आ धमके और अस्पताल में पथराव कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरे पक्ष से सुमित की ओर से तहरीर सौंपी गई है। आरोप है कि बीती रात वह मोहल्ले में जन्मदिन पार्टी में खाना खा रहे थे कि तभी संजीत पुत्र भोला, अजीत व सुरजीत अपने साथियों के साथ आए और मारपीट कर दी। आरोप है कि उन पर पत्थरों से हमला बोला गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।