उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

चालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मण्डी क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती 27 अगस्त को चालक संतोष बेलवाल पुत्र पूरन चंद्र निवासी धारी, नैनीताल से मारपीट कर बदमाशों ने तीन हजार की नगदी के अलावा मोबाइल फोन लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में गाइडों के सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण से पर्यटन अनुभव में सुधार की उम्मीद

इस आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को तीनपानी रेलवे क्रासिंग के पास से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। जबकि इनका सरगना फरमान अली उर्फ मोंटी पुत्र वाहिद अली है। तीनों लूटे गए मोबाइल फोन बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने पिकप चालक के अलावा तीन अन्य लोगों से लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कांबोज, -हेड कांस्टेबल इसरार नवी, कांस्टेबल अरुण राठौर, ललित मेहरा, फिरोज शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस क्षेत्र में इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24