उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

प्रेम प्रसंग से नाखुश प्रेमिका के पिता समेत तीन पर युवक की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने तीन लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज मुकदमे में नईबस्ती, बनभूलपुरा निवासी शाईस्ता ने कहा है कि उसके पुत्र आसिफ का मोहल्ले में ही रहने वाले सोनू उर्फ अरशान पुत्र नन्नू की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उसके पुत्र के साथ शादी की जिद पर अड़ी थी। लेकिन सोनू इसका विरोध कर रहा था। जिसके चलते उसने आसिफ के साथ कई बार मारपीट भी की थी। साथ ही वह उसे जाने से मारने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि बीती 4 सितम्बर की रात्रि सोनू अपने दोस्तों अहद पुत्र अनवार व मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद यामीन के साथ साजिश के तहत आसिफ को घर से बाइक पर ले गया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट घोटाला: IFS अफसर को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

इस बीच तीनों ने  गौलापार में आसिफ को बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे आसिफ बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना में आसिफ की मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता ने बनभूलपुरा थाना पुलिस की भूमिका पर भी संदेह जताया है। आरोप है कि मामले में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद गत वर्ष सितम्बर में हुई इस घटना में पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें -  फायरिंग केस का आरोपी बना 'स्टार', मूंछ ताव की तस्वीर पर गिरी गाज, ASI निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24