उत्तराखण्डडवलपमेंटपिथौरागढ़

आदि कैलाश के लिए इनर लाइन परमिट प्रक्रिया के तहत मैन पावर स्थापित

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशों के क्रम में जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के कक्ष संख्या 28 एवं 29 संख्या में  आदि कैलाश तीर्थ पर्यटन हेतु सिंगल विंडो सिस्टम  के तहत इनर लाइन परमिट बनाए जाने की प्रक्रिया हेतु मैनपावर स्थापित करते हुए शुरू कर दी गई है।

अपर जिलाधिकारी डॉ शिवकुमार वरनवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर  सिंगल विंडो सिस्टम  के तहत इनर लाइन परमिट जारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एव संबंधित कर्मचारियों से अब तक जारी इनर लाइन परमिट की जानकारी ली। बताया गया कि आज तक 42 यात्रियों का इनर लाइन परमिट जारी किए गये है। इस  दौरान  अलीगढ़ से आए पांच सदस्यी दलों ने व्यवस्थाओं की सराहना की वही उत्तराखंड को हरा भरा एवं पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधे का भी रोपण किया साथ ही जय भोलेनाथ के भी जयकारे लगाते हुए खुशी व्यक्त की ।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल सजा दुल्हन की तरह, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

      अपर जिलाधिकारी ने सभी यात्रियों को यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि यह सुविधा पहले धारचूला में की जा रही थी उसी के साथ ही  यात्रियों  की अत्यधिक आवक  होने के कारण यह सुविधा जिला चिकित्सालय में भी कर दी गई है। ताकि आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने वाले यात्रियों का इनर लाइन परमिट, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आसानी से बन सके। 

यह भी पढ़ें -  तालाब में मिला लापता बच्ची का शव, परिजनों में मचा कोहराम

उन्होंने कहा कि आवेदक इनर लाइन परमिट बनाए जाने जाने हेतु आवेदन का फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र, ओपीडी पर्ची, स्वघोषणा शपथ पत्र, पुलिस सत्यापन एवं  पहचान पत्र/ आधार कार्ड दस्तावेज अवश्य अपने साथ लाएं।  इस अवसर पर पीएमएस जेएस  नबियल, प्रबंधक पर्यटन विकास निगम दिनेश गुरुरानी, पटवारी यशवंत थापा के अलावा तीर्थ यात्री उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  गोठ में मिली बेटी की लाश, पिता ड्यूटी से लौटे तो फैली चीख-पुकार

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24