Uncategorized

हल्द्वानी के पालम सिटी में शिव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, भव्य उद्घाटन के साथ 13 दिसम्बर को होगा महाप्रसाद वितरण।

ख़बर शेयर करें -

एस एम पाल ग्रुप के पालम सिटी में आज विधिवत मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के साथ भव्य “शिव मंदिर” के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग, राम दरबार, दुर्गा माता, राधा-कृष्ण और हनुमान जी की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे श्रद्धा और परंपरागत वैदिक रीति से आरंभ हुआ। पूजा का आयोजन श्री सुरेश पाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा पाल द्वारा किया गया। इस धार्मिक आयोजन में उनके पुत्र श्री प्रतीक पाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तुषिका पाल ने भी भाग लिया। साथ ही, पूर्व आईआरएस अधिकारी श्री सुभाष चंद एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता चंद और पालम सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री भगवान सहाय जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी अग्रवाल की उपस्थिति ने इस पावन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन की गरिमा को बढ़ाया। पाल परिवार ने इस मंदिर के निर्माण को अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति को समर्पित करते हुए इसे समाज और धर्म के प्रति अपनी सेवा और समर्पण का प्रतीक बताया।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत आज सुबह 9 बजे शुभ मुहूर्त में हुई, जिसमें आदि वास्तु पूजा और वैदिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और पूजा का पुण्य लाभ अर्जित किया।

11 से 13 दिसंबर तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजा का आयोजन होगा, और 13 दिसंबर को पूजा समाप्त होने के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद, इस कार्यक्रम के समापन पर मंदिर को पालम सिटी के श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24