उत्तराखण्डदेहरादून

महाशिव रात्रि पर महादेव का होगा संयुक्त महा‌रूद्राभिषेक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में देहरादून की आम सभा आज मंदिर प्रांगण में महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में संपन्न हुई। जिसमें आगामी शिवरात्रि के महापर्व पर होने वाले कार्यक्रमों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

दिगंबर दिनेश पुरी ने जानकारी देते हुये बताया की 5 फरवरी रविवार को श्रद्धालुओं व सेवादारों का जत्था अपने-अपने वाहनों द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर देहरादून आएगा, उक्त गंगाजल से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का सामूहिक महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 17 फरवरी की सायं काल में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं व सेवादारों के सहयोग से लगभग 2100 दीयो की रंगोली सजाई जाएगी। इसमें आम श्रद्धालु अपने-अपने घरों से दीए लाकर प्रज्वलित करेंगे और भगवान भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोचार के साथ आवाहन व ध्यान किया जाएगा और हलवे का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 17 फरवरी 2023 की मध्य रात्रि के पश्चात हरिद्वार से लाए पवित्र गंगा जल, दूध, दही, घी, पंचामृत, भांग, धतूरा, माला, पुष्प, मिष्ठान इत्यादि से भगवान भोलेनाथ का सामूहिक महा रुद्राभिषेक विद्वान आचार्य द्वारा श्री रुद्री पाठो के वैदिक मंत्रोचार के साथ किया जाएगा। जो शिवरात्रि के मुख्य पर्व 18 फरवरी 2023 की प्रातः 4:00 तक संपन्न होगा। इसके पश्चात आरती होगी और आम श्रद्धालु जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में क्लोरीन गैस रिसाव, 6 लोगों की ‌बिगड़ गई हालत

 कावड़ियों के लिए जल चढ़ाने की अलग से व्यवस्था की जाएगी द्वार से जल चढ़ा कर दूसरे द्वार से बाहर निकलने की व्यवस्था होगी। दिनभर श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण में केसर युक्त दूध का प्रसाद वितरण किया जाएगा। साय काल में होगा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का फूलों से श्रृंगार व आरती। वर्ती  के लिए मखानों से बनी विशेष खीर का प्रसाद आरती के पश्चात वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं को भी वितरित होगा हरिद्वार से लाया पवित्र गंगाजल। मध्य रात्रि में होगी विशेष भस्म आरती। शिवरात्रि की मध्य रात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी की भस्म से श्रृंगार कर विशेष आरती की जाएगी। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, नवीन गुप्ता, राजेंद्र आनंद, प्रदीप गोयल, विक्की गोयल, दिलीप सैनी, विनोद अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, नरेंद्र ठाकुर, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, अनुराग गुप्ता, वीनू गोयल, प्रवीण मोदी, दीपक मित्तल, आदित्य अग्रवाल आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सल्ट में किशोरी से यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा नेता पर बढ़ाई गई दुष्कर्म की धाराएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24