उत्तराखण्डधर्म-कर्मनैनीताल
मां नंदा देवी महोत्सव- कुमाऊंनी नृत्य और बांसुरी की धुन पर झूमे दर्शक
नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव में सोमवार को रामसेवक सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आदर्श समिति अल्मोड़ा ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संकल्प महिला समूह, रक्षिता, अंकिता, लक्षिता कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तल्लीताल और मल्लीताल सभा भवन में हुए। लोकगायक ललित मोहन चमियाल ने जहां कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किये। वहीं कैलाश ने बांसुरी की धुन में गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा अंकिता बुधलाकोटी ने भजन प्रस्तुत किए। तल्लीताल दर्शन घर से मां नंदा सुनंदा के साथ झील की पनार्ती की गई। जिसमें मारुति साह, विक्की राठौर, ममता, राजू मनराल शामिल रहे। जबकि कार्यक्रम में डॉ मोहित सनवाल, देवेंद्र लाल साह, ललित साह,सुरेश बिनवाल, अमर साह, देवेंद्र बगड्वाल आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1