उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

हरियाणा से यात्रियों को लेकर आए कार चालक से लूटपाट, कार खराब होने पर भागे

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा से यात्रियों को लेकर आए कार चालक को बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट लिया। बदमाश रातभर उसी की कार में बैठाकर उसको घुमाते रहे। पिन पूछकर एटीएम से 44,500 की नकदी भी निकाल ली। सुबह कार खराब होने पर बदमाश छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हरियाणा प्रांत के पानीपत के राजनगर निवासी संदीप कुमार ने शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर को वह अपने दोस्त के परिचितों को कार से छोड़ने शांतिकुंज हरिद्वार आया था। रात 11 बजे चमगादड़ टापू के पास पहुंचकर लघुशंका करने चला गया। लौटने पर चार लोग कार के पास आए और हथियार के बल पर पहले चाभी छीनी फिर पीछे वाली सीट पर बैठा लिया।

यह भी पढ़ें -  एक रात, दो हादसेः हल्द्वानी में तीन ज़िंदगियां खत्म

आरोप लगाया, आगे ले जाकर पर्स, सोने की अंगूठी और मोबाइल भी छीन लिया। पर्स में रखे दो एटीएम कार्ड निकालकर पिन पूछा फिर पहले 40 हजार और फिर 4500 रुपये खाते से निकाल लिए। रातभर इधर-उधर कार में लेकर घूमते रहे। 29 दिसंबर की सुबह मीरापूर क्षेत्र में कार खराब होने और पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मंगेतर के प्रेम विवाद ने खोला खतरनाक पन्ना, युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24