उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौसम

बारिश के बीच घासीराम रपटे में बही दिल्ली के पर्यटकों की कार, पुलिस ने सुरक्षित निकाले पर्यटक

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बारिश के बीच उफनाए नदी-नाले अब हादसों का सबब बनने लगे हैं। ऐसा ही मामला हरिद्वार में सामने आया है। यहां ऋषिकश के घासीराम रपटे में पानी के तेज बहाव में कार के बहने से दिल्ली के पर्यटकों की जान मुश्किल में पड़ गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर गाड़ी के के साथ ही पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफना गए हैं। इस बीच हरिद्वार-चीला मार्ग पर पड़ने वाले बरसाती नदी में अचानक पहाड़ों से मलबा और पानी के आने से एक थार गाड़ी नदी के बहाव में फंस गई, हालांकि सामान्य दिनों मे नदी में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। घटना लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की है। बीते रोज दिल्ली निवासी खालिद महमूद अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और इसी रास्ते से वापिस दिल्ली अपने थार वाहन से जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  बैंकों को भेजा धमकी भरा मेल, लोन माफी न होने पर आग-लूट की चेतावनी

नदी के बहाव का अंदाजा न होने के चलते और थार जैसी गाड़ी लेकर वह नदी पार करने की कोशिश करने लगा कि तभी थार की हिम्मत जवाब दे गई और गाड़ी नदी के बहाव में बहने लगी। सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को नदी के बहाव से बाहर निकाला, और कार सवार की जिंदगी को बचा लिया। जिससे वाहन रपटे से आर पार नहीं जा सके, लेकिन एक युवक ने थार रपटे में उतार दी, लेकिन पानी के तेज बहाव में थार बह गई. जिससे युवक जान हलक में आ गई. गनीमत रही कि थार गाड़ी नहीं पलटी। जिससे उसकी जान बच पाई।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल सजा दुल्हन की तरह, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24