उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में बेकरी में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित एलोरास बेकरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। 

दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे में बेकरी के लाखों रुपए के उत्पाद जलकर राख हो गए। साथ ही, बेकरी के आसपास स्थित दो अन्य दुकानों में भी आग फैल गई, जिनका सामान भी नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दो शव मिलने से मचा हड़कंप

एलोरास बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि आग आज सुबह बेकरी में लगी थी, और इसके बाद आसपास की दो दुकानों को भी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बेकरी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां एसएसपी ने कोतवाल और दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र

आग की लपटें रात के समय बगल की दुकानों तक फैल गईं, जिससे उनके सामान का भी नुकसान हुआ। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group