उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

झोपड़ी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। नैनीताल जिले के रामनगर के पुछड़ी इलाके में मंगलवार सुबह एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट के कारण भड़कने वाली आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस अग्निकांड में झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, अनाज, कपड़े समेत लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, जो बड़ी राहत की बात है।

यह भी पढ़ें -  ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बना कातिल! फिरौती के लालच में युवक की हत्या

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह अचानक झोपड़ी से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि इसे तत्काल नियंत्रित करना संभव नहीं था। इसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को केंद्र से बड़ी राहत, प्रधानमंत्री मोदी ने किया 1200 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, पुछड़ी गांव के बृजपाल की झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान, अनाज और कपड़े आग की चपेट में आ गए। आर्थिक रूप से गंभीर नुकसान झेल रहे परिवार ने अब प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें -  जिप्सी-टेंपो की ओवरटेकिंग से पलटी बस, सांसत में पड़ी यात्रियों की जान 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group