केदारनाथ गर्भगृह के दर्शनों पर लगी रोक, तीर्थ पुरोहित समाज नाराज। जानें क्या है माजरा
केदार नाथ धाम में बिगत दिनों बढ़ती भीड़ के कारण गर्भगृह के दर्शनों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।अब यात्रियों को सभामंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं।
प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए बाबा केदार नाथ के धाम पहुंचते हैं और श्राद्ध पक्ष में यह संख्या बढ़ जाती है। बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। परंतु चारधाम महापंचायत और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने इस बात पर नाराजी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि श्राद्ध पक्ष में बाबा की पूजा का विशेस महत्व होता है इस समय भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश व दर्शनों पर रोक नहीं लगनी चाहिए। जबकि वी आई पी को तो मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने दीया जा रहा है, लेकिन जो दर्शनार्थी रात दो बजे से लाइन में खड़े हैं उन्हें रोका जा रहा है। इससे पुजारियों में भी रोष व्याप्त है।