अल्मोड़ाइवेंटउत्तराखण्ड

उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए भूमि तलाशने में जुटा प्रशासन, तैयारियों पर फोकस

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। आगामी समय में उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ खाली पड़ी विभागीय भूमि को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट बनाने हेतु बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आगामी समय में उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित है। इसलिए सभी विभाग अपनी अपनी विभागीय भूमि की रिपोर्ट तैयार करें, जिससे इन्वेस्टर्स समिट में जनपद से पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सके तथा इन्वेस्टर्स को जनपद में इन्वेस्ट करने के लिए आकर्षित कर भूमि उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने 30 सूत्रीय कार्यक्रम, अवैध अतिक्रमण आदि के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का खुरपिया औद्योगिक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 30 सूत्रीय कार्यक्रमों में सभी अधिकारी विशेष प्रगति से कार्य करें। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी विभागीय परिसंपतियों पर अवैध अतिक्रमण किया गया है वहां अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ उदयशंकर, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, जारी हुए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24