उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

घर में घुसकर सोने के जेवरात उड़ाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। ऊधमसिंहनगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट में घर में घुसकर लाखों के आभूषण व पांच हजार रुपए कीनकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई को सायं लगभग चार बजे वह अपने घर में अपने बेटे मंयक को छोड़कर भवन निर्माण कार्य स्थल तक गई। सायं लगभग छह बजे कमरे में वापस आई तो बेटा घूमता मिला। जब कमरे मे पहुंची तो घर का सामान बिखरा था। घर से सोने के जेवरात क्रमश: मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ,मांगटीका दस ग्राम, अंगूठी छह आने व 50 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह केनिर्देशन प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण /माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -  नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई भारतीय यात्री बस: 14 की मौत, बचाव अभियान जारी

गठित टीम द्वारा वादी के घर के आस-पासकी सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तो अभियुक्त कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासीग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर की पहचान हुई। आज पुलिस ने टेडाघाट पुलिया खटीमासे उसे गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये से सोने के जेवरात मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोलेकी नथ,मांगटीका दस ग्राम, अंगठी छ आने तथा 50 हजार नकदी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -   कालाढूंगी के ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने की सेंध, कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24