उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

यहां बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, जल संस्थान में हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर वार्ड 12 राजपुरा में व्याप्त पेयजल संकट से स्थानी जनता का सब्र का बांध टूट गया आक्रोशित जनता ने यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में जलसंस्थान कार्यालय में छाता लगाकर बरसात के बीच जमकर हंगामा काटते हुये जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान जेई की कार्यप्रणाली पर लोगों  ने जमकर रोष जताया। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि राजपुरा का टुयबेल पिछले 5 दिनों से खराब राजपुरा की करीब 10 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिये दर दर भटक रही विभाग के अधिकारियों द्वारा न तो मौकामुवाना किया गया न ही सही ढंग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिससे विभाग के प्रति जनता में उबाल है।

यह भी पढ़ें -  झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म, फिर वायरल कर दिया वीडियो, मुकदमा

छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिये दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर इंतजाम करने में लगे है। जेई ने जब राजपुरा भरपूर मात्रा में टैंकरों वैकल्पिक व्यवस्था की जब जाकर जनता शांत हुई।प्रदर्शन करने वालों सोनी वाल्मीकि,  मोहित राजोरिया, रुपाली चौहान, राजा, अरविंद कुमार, अमन कुमार, रंजीता बाल्मीकि, रेखा देवी, रूमा देवी, ललिता राजोरिया समेत तमाम लोग थे।

यह भी पढ़ें -  टू लेन होंगी काठगोदाम-नैनीताल समेत कुमाऊं की ये सड़केंः टम्टा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24