उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस- समाजहित में काम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सारथी फाउंडेशन समिति की ओर से जजफार्म स्थित विमल कुंज कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने कहा कि मात्र शक्ति ने देश दुनिया में नाम रोशन कर देश हित, समाज हित और जनसेवा में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही केक भी काटा गया। इस अवसर पर संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद  ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बिना महिला के आजकल कोई कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी आईडी और अंतरराष्ट्रीय नंबर से लाखों की ठगी, महिला साइबर ठग चढ़ी एसटीएफ के हत्थे

इसलिए महिलाओं को सशक्त होकर समाज में अपने मजबूत भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान महिलाओं ने गीत संगीत की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस इस दौरान नवीन पंत, सुमित्रा प्रसाद, ज्ञानेंद्र जोशी, जाकिर हुसैन, दीक्षा पंत पांडे, पूजा पन्त, प्रेमा जोशी, हेमा जोशी, मीना शाही, मंजू सनवाल, वर्षा टंडन, शीला राणा, तारा बिष्ट, शीला भट्ट, रमा जोशी, कला नेगी, तनुजा टकवाल, नजमुसहर, सोना तिवारी, भावना पांडे, रंजना जोशी, बीना बिष्ट, बबीता टकवाल, आकांक्षा बिष्ट, कृतिका, लता जोशी, भवानी शंकर सूठा, संतोष गौड़, जयप्रकाश, आनंद आर्य, विवेक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  जिप्सी-टेंपो की ओवरटेकिंग से पलटी बस, सांसत में पड़ी यात्रियों की जान 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24