आईजी के निर्देश, त्यौहारों पर बरती जाए विशेष सतर्कता
हल्द्वानी। होली पर्व और शब-ए-बरात के दृष्टिगत आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा है कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आईजी डॉ भरणे ने कहा कि सात मार्च को होलिका दहन और आठ मार्च को होली और शब-ए-बरात पर्व मनाया जायेगा। होली और शब-ए-बरात एक ही दिन होने के कारण पर्वों की संवेदनशीलता और अधिक बढ़ जाती है। जिसके दृष्टिगत इस पर्व पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने जरूरी है। होली और शब-ए-बरात पर्व के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय एवं अभिसूचना मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाये। कहा कि छह व सात मार्च को बाजारों में भीड़-भाड़ अधिक रहेगी। जिसके दृष्टिगत बाजार में गश्त (फुट पैट्रोलिंग) करायी जाये। होली के पर्व पर मदिरा आदि के सेवन करने का प्रचलन है, जिसके दृष्टिगत शराब की अवैध बिक्री व कच्ची शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों को चिन्हित कर समय से उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय।
आईजी डॉ भरणे ने कहा कि होली पर शराब पीकर वाहन चलाने व दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर व तेज गति से वाहन चलाने वाले/स्टंट करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाय, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाईजर सेपरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायगी। कहा कि मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरततेहुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करा लिया जाये। गत वर्षों में उक्त पर्वो के अवसर पर की गयी पुलिस व्यवस्था एवंविवादों की समीक्षा कर घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके जाने हेतु समय से प्रभावी कार्यवाही करा ली जाये।
आईजी ने निर्देश दिए हैं कि अभिसूचना तंत्र सक्रिय करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया जाये तथा लाभप्रद सूचनाओं से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सैल के माध्यम से अफवाहों को किसी भी दशा में न फैलने दिया जाये और अफवाहों का तत्परता खण्डन करते हुये अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाये। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध समय से निरोधात्मक कार्यवाही करा ली जाय, ताकि उनके द्वारा किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न की जा सके। होली व शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त कार्यवाहियां समय से पूर्ण करने का कष्ट करें, ताकि उक्त पर्वो के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और शान्ति व कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनी रहे।