उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

इस रेलवे स्टेशन में चाकू लेकर घूम रहे युवक को दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चैकिंग के दौरान जीआरपी ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जीआरपी पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था कायम रखने और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए रेलवे स्टेशन में चैकिंग की जा रही थी। इस बीच एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से अवैध चाकू बरामद ‌हुआ।

यह भी पढ़ें -  भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, भारत ने सशर्त युद्ध विराम पर जताई सहमति।

पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी लाईन नंबर बनभूलपुरा बताया। आरोपी का कहना है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और शिकार की तलाश कर रहा था। जीआरपी ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  कैँचीधाम मंदिर में मॉक ड्रिल: सुरक्षा बलों की तत्परता और समन्वय का प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24