उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

इस शहर में कम नहीं हो रही चोरी की वारदातें, एक और बंद घर को ‌बनाया निशाना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटती दिख रही है। अपराध नियंत्रण से पुलिस का कोई लेना-देना नहीं रह गया है। इस क्रम में चोरों ने एक घर में घुसकर तांबे-पीतल के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  ओपन टू ऑल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ ने जीता खिताब

पुलिस को सौंपी तहरीर में वर्तमान में रेलवे बाजार में रह रहे सरिल गोयल पुत्र राकेश गोयल ने कहा है कि उसका किदवई नगर में पुश्तैनी मकान है। जो काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है। इस बीच 14 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की तरफ का दरवाजा तोड़ दिया और वहां से पुश्तैनी कांसे, ताम्बे, पीतल, स्टील, लोहे के बर्तनों के साथ ही अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगली प्रातः जब वह पुश्तैनी मकान में पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त देख पैरोंतले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन ने जनता को महंगाई और बेरोजगारी से जूझने के लिए छोड़ाः बिष्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24