उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

इस इलाके में तमंचे से फायर झोंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। यहां तमंचे से फायर करने वाले 2 अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार रामनगर क्षेत्र में बीती 27 जुलाई की रात फायरिंग से दहशत फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु हेतु क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की। जिसके फलस्वरूप आरोपी रोहित पाण्डे पुत्र मदन मोहन पाण्डे निवासी लूटाबड़ रामनगर को आमडंडा व दीपक मेहरा पुत्र स्व. गणेश सिंह मेहरा निवासी शिवलालपुर रियुनिया पो0 रामनगर को पंपापुरी तिराहा रामनगर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  सुद्धोवाला जेल से रची गई डैक्कन वैली हत्याकांड की साजिश, पुलिस ने उठाया पर्दा

आरोपी रोहित पाण्डे के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .32 बोर मय एक खोखा कारतूस  के बरामद किया गया। साथ ही रोहित पाण्डे  की निशानदेही पर अभियुक्त दीपक मेहरा  को भी पंपापुरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त बाइक को अभियुक्त दीपक मेहरा  के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीश अहमद, एसआई तारा सिंह राणा, हेड कांस्टेबल  हेमन्त सिंह,  विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  मनुस्मृति पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी बहिष्कृत, शंकराचार्य ने जताई नाराजगी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24