उत्तराखण्डधर्म-कर्महल्द्वानी

भागवत कथा में बताया वृंदावन धाम का महत्व, तीर्थ ही नहीं बल्कि भगवान का घर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोहरिया साल मल्ला में केवलानंद भट्ट के आवास पर चल रही भागवत कथा में चतुर्थ दिवस व्यास मोनी महाराज के कृपाप्रात्र  श्री श्री 108 महंत रमेश दास ने हिरण्यक्ष के वध और पृथ्वी के उद्धार की कथा सुनाई। इससे मौजूद भक्त भक्ति रस में डूब गए।

उन्होंने कपिल भगवान के जन्म की कथा सुनाते हुए बताया कि परिवार में धार्मिक वातावरण बनाना चाहिए। जिसमें बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें। बताया कि मनुष्य को इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और इंद्रियों पर नियंत्रण के लिए भगवान के नाम जप को सहारा लेना चाहिए। वृंदावन धाम की महिमा का वर्णन करते हुए व्यास ने बताया कि वृंदावन तीर्थ ही नहीं बल्कि भगवान का घर है। यदि संभव हो वृंदावन की महत्वता अवश्य करें और चतुर्थ दिवस के समापन के अवसर पर आरती और हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ किया गया। बताया गया कि सोमवार को श्री कृष्ण भगवान की जन्म की कथा सुनाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, देवेन्द्र ढैला, शशांक रावत मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, चंदन बिष्ट, अनिल भट्ट, हेमन्त भट्ट, गंगा सामंत,त्रिवेणी ग्याल, प्रतिभा जोशी , आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पहाड़ी से गिरा मलबा, चपेट में आई कार, एक की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24