उत्तराखण्डचम्पावतशिक्षा

स्कूल के लोकार्पण में सीएम धामी ने शिक्षा को बताया राज्य सरकार की प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उत्तराखंड के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले, ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुल पर अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियां गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे शैक्षिक संसाधन और सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें और देश-विदेश में नाम रोशन कर सकें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः दिव्यांग युवती से सामूहिक दुराचार, मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में और सुधारों की बात भी की और राज्य के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कदम उठा रही है, वह उत्तराखंड को एक शैक्षिक हब बनाने की दिशा में हैं।

यह भी पढ़ें -  आधुनिक बना बास्केटबाल का मैदान, खेल प्रेमियों ने जताया हर्ष
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group