उत्तराखण्डहल्द्वानी

शहर में बीच बाजार दो दुकानों में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे बाजार में एक गद्दे व इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे आस-पास हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी धर्मेन्द्र सागर रेलवे बाजार में किराए के भवन में सिद्घि विनायक इंटर प्राइजेज नाम से दुकान चलाता है। ऊपरी मंजिल में मकानस्वामी रहता है। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 11 बजे मकानस्वामी ने अपने घर में पूजा की। इस बीच दिये से उठी चिंगारी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग दुकान तक पहुंच गई। दुकानस्वामी ने आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई।

यह भी पढ़ें -  अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गौला पुल के अस्तित्व के साथ हो रहा  खिलवाड़: सुमित

जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचते आग ने धर्मेन्द्र की दुकान के बगल में ‌स्थित रोहित गुप्ता की कुमाऊं रेडियोज नामक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस व फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इन दुकानों में रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने से आस-पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा। इस बीच पुलिस ने जहां सड़क को बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया। वहीं क्षेत्र की विद्युत सप्लाई भी ठप करवा दी गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, जारी हुए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24