उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

ग्राम प्रधान के भाई की कार में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से साथी घायल, दहशत

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर भगवानपुर चंदनपुर के ग्राम प्रधान के भाई की कार पर अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में ग्राम प्रधान के भाई नौशाद तो बाल-बाल बच गये, लेकिन पास में बैठे उनके मित्र को 4 गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगवानपुर चंदनपुर के ग्राम प्रधान का भाई नौशाद बीती देर रात्रि कार से घर को जा रहे थे। रास्ते में जब कार बिजौली फ्लाईओवर के पास पहुंची तो वहां पर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में नौशाद तो बाल-बाल बच गये लेकिन कार में बैठे उनके मित्र 38 वर्षीय गुलसाद पुत्र मकसूद निवासी भगवानपुर चंदनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गुलसाद को 4 गोलियां लगी हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 पेटी अवैध शराब समेत दबोचा तस्कर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्कों द्वारा गुलसाद को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी का कहना है कि हमले के दौरान गुलसाद को चार गोलियां लगी हैं, गुलसाद को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   सीधे जनता के बीच सीएम धामी, समस्याओं का फौरन समाधान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24