इस तरह झांसे में लेकर कर डाली लाखों की ठगी, अब डरा-धमका रहा आरोपी, मुकदमा
हल्द्वानी। एक व्यक्ति से इंस्टीट्यूट की सदस्यता दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में महेश नगर, नवाबी रोड निवासी सचिन जायसवाल ने कहा है कि उसकी मुलाकात कुछ समय पूर्व पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी प्रकाश मेहरा पुत्र खुशाल सिंह मेहरा से हुई। प्रकाश ने उसे बताया कि उसका गौलापार में ही इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइट साइंसेज है। जो सामाजिक कल्याण और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़कर समाज हेतु सराहनीय कार्य कर रहा है। इस पर उसने भी इंस्टीट्यूट में काम करने की मंशा जताई तो प्रकाश ने उससे सदस्यता शुल्क के रूप में 15 लाख देने को कहा।
साथ ही यह भी कहा है कि वह संस्था का अध्यक्ष है और रकम देने के दो माह के भीतर उसे सदस्यता मिल जाएगी। इस पर पीड़ित ने झांसे में आकर प्रकाश को 15 लाख दे दिए। लेकिन उसे सदस्यता नहीं मिली। इस बीच जब उसने संस्था में जाकर जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर पीड़ित को ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।