उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण चिन्हित करने में जुटा प्रशासन, प्रभावितों में खलबली, दर्जनों ने उपलब्ध कराए प्रपत्र

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हाईकोर्ट ने प्रशासन को सरकारी भूमि और हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इस पर प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है और अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा रहा है। ऐसे में प्रभावितों के प्रपत्र भी मांगे जा रहे हैं। इस बीच करीब 100 लोगों ने अपनी जमीनों के कागजात प्रशासन को दिखाए हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रशासन को सरकारी भूमि के साथ ही हाईवे किनारे से अतिक्रमण पूर्णतया हटाने का आदेश दिया है। बकायदा अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट भी प्रशासन को कोर्ट में देने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के बाद प्रशासन अतिक्रमण ‌को चिन्हित करने में जुटा हुआ है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इससे अतिक्रमण की जद में आए लोगों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। इस बीच प्रशासन ने अतिक्रमण की जद में आए लोगों से प्रपत्र भी मांगे हैं। इस पर लालडांठ रोड स्थित मुकुल विहार में सोमवार को अतिक्रमण की जद में आ रहे सभी लोगों ने प्रपत्र उपलब्ध कराए। करीब 100 लोगों ने अपने प्रपत्र प्रशासन को सौंपे।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश, समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी

भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई है। भंडारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकेश वर्मा व नरेंद्र कालरा ने बताया कि अभी तक अतिक्रमण की जद में आ रहे 100 लोगों के ही प्रपत्र सम्मिलित हुए हैं। पूर्व विधायक भंडारी ने बताया कि प्रशासन ने जिले में हाइवे व सडक़ किनारे के अतिक्रमण चिह्नित किये हैं। ऐसे सभी प्रभावितों से आज प्रपत्र मंगाये गये हैं ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।

यह भी पढ़ें -  अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गौला पुल के अस्तित्व के साथ हो रहा  खिलवाड़: सुमित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24