उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहा आवारा सांड़ों का आतंक, बुजुर्ग पर बोला हमला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। यह जानवर आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। इन घटनाओं में लोगों की जानें भी जा रही हैं। इस बार आवारा सांड ने एक वृद्ध पर हमला बोला है। उन्हें उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव निवासी 76 वर्षीय वेद प्रकाश शर्मा पुत्र दामोदर दास शर्मा रविवार को किसी काम से मंडी जा रहे थे। बताया जाता है कि मंडी से कुछ दूरी पर सड़क पर खड़े आवारा सांड़ ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते सांड़ ने उन पर कई वार कर दिए। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया और गंभीर रूप से घायल हो चुके वेद प्रकाश शर्मा को उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें  दिल्ली रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 'नंदा गौरा योजना' के तहत रिश्वत लेने वाली आंगनबाड़ी वर्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24