उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

इस इलाके में छुट्टी के दिन शुरू कर दिया अवैध निर्माण, प्रशासन ने लगाई रोक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां अवैध निर्माणों पर विकास प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। बावजूद इसके अवैध निर्माण करने वाले मौकों की तलाश में हैं। स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाकर भोलानाथ गार्डन में अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। इस पर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने इस निर्माण पर रोक लिया दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों के लिए विधायक सुमित ने सीएम से मांगी राहत

बताया जाता है कि भोलानाथ गार्डन में एक अवैध निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई थी। पूर्व में उसका चालान भी किया गया था। बावजूद इसके 15 अगस्त को भोलानाथ गार्डन में हरीश जोशी द्वारा अपने भवन के प्रथम तल में चालान होने के बावज़ूद भी निर्माण किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट- चार सितम्बर तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार

इस पर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से कार्य रोक दिया। साथ ही 15 अगस्त राष्ट्रीय अवकाश होने के बाद भी लेबर बुला कर कार्य करवाये जाने के कारण सहायक श्रम आयुक्त को भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24